गुमला. सिरमटोली सरना स्थल बचाओ सह आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा गुमला के बैनर तले रविवार को पालकोट रोड स्थित सरना झंडा स्थल में आदिवासी समुदाय के अगुवाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें मूली पड़हा के कोटवार देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार में आदिवासियों के हक अधिकार का छीनना, नीति नियम में गड़बड़ी सरना-मसना धार्मिक जगह, जमीन की लूट खनिज-संपदा की लूट चरम पर है. गुमला में ड्रग्स, नशीले पदार्थ, लकड़ी, पत्थर, बालू कि तस्करी चरम पर है. कहा कि रांची सिरमटोली सरना स्थल को समाप्त करने की साजिश की जा रही है, जिसे आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. कहा कि इसके विरोध में चार जून को झारखंड बंद रहेगा. वहीं तीन जून की शाम शहर में मशाल जुलूस निकला जायेगा. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि रांची सिरमटोली सरना स्थल के पास रैंप उतार कर हमारी सरहुल शोभायात्रा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. सरकार दारू पीला के बच्चों को अनाथ, महिलाओं को विधवा और अपने जंगल जमीन से भी बेदखल करना चाहती है. केंद्र सरकार ने 1996 में पेसा कानून बना कर लायी और 10 राज्यों के पांचवीं अनुसूची क्षेत्र राज्य सरकार नीति नियम बना कर लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय ने आदेश देकर कहा कि झारखंड सरकार पेसा कानून जल्द लागू करें. लेकिन कुछ धर्मांतरित लोग पेसा नियमावली में केस करके उसे उलझाये हैं. निर्णय आने के बाद पुनः केस दायर कर उलझा दे रहे हैं. टीएसी मूर्खों की टोली है, जिसमें सारे मूर्ख लोग दारू, बार, दुकान और आदिवासी पंचायत में ग्राम सभा से दारू दुकान खोलने की योजना बनाती है. हमारी ग्राम सभा इसे स्वीकृति नहीं देगी. हम इसका विरोध करते हैं. निशा भगत ने कहा कि लगातार आदिवासी बच्चियों महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है व कानून व्यवस्था फेल है. मूली पड़हा के पूर्व देवान राजू उरांव ने कहा कि गुमला से नक्सलवाद व नक्सली खत्म हो गये हैं. गुमला में नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले पकड़ाते हैं. लेकिन इसका जड़ कहा है, इसको पुलिस नहीं पकड़ती. इसलिए गुमला में नशीले पदार्थ का तस्करी में कमी नहीं आ रही है. मौके पर महेंद्र उरांव, कलावती खड़िया, हंदू भगत, बाबूलाल उरांव, विनोद मिंज, राम उरांव, विनोद उरांव, रोहित, नीरज समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है