20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं झुका प्रशासन, चालू रहेगा दुंदुरिया बस स्टैंड, आज से चलेंगी बसें

प्रशासन से वार्ता के बाद बस ओनर एसोसिएशन ने वापस लिया अपना आंदोलन

प्रशासन से वार्ता के बाद बस ओनर एसोसिएशन ने वापस लिया अपना आंदोलन गुमला. गुमला प्रशासन नहीं झुका. दुंदुरिया बस स्टैंड चालू रहेगा और लोहरदगा जिले की बसें दुंदुरिया से ही खुलेंगी. इसके साथ चार दिन का आंदोलन स्थगित हो गया. चार नवंबर से अब 200 बसों का परिचालन सुचारू रूप से होगा. प्रशासन से वार्ता के बाद बस ओनर एसोसिएशन ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. बता दें कि प्रशासन ने लोहरदगा रूट के लिए दुंदुरिया में बस स्टैंड 17 अक्तूबर से बनाया है, जहां से रोजाना लोहरदगा के लिए बसें छूट रही थीं. परंतु अचानक बस ओनर ने 31 अक्तूबर से दुंदुरिया बस स्टैंड का विरोध किया और चार दिनों तक गुमला से छूटने वाली बसों कर परिचालन ठप कर दिया था, जिससे झारखंड के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बनारस, बिहार व बंगाल के यात्रियों को परेशानी हुई. बसें नहीं चलने से यात्रियों पर बेवजह का आर्थिक बोझ पड़ा. ललित उरांव बस पड़ाव के दुकानदारों के समक्ष भी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था. इन समस्याओं को देखते हुए सोमवार को एसडीओ राजीव नीरज, डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल व एसडीपीओ सुरेश यादव ने बस ओनर के लोगों से बैठक की. बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभी दुंदुरिया बस स्टैंड बंद नहीं होगी. यहीं से लोहरदगा रूट की बसें चलेगी. बता दें कि तीन बसों की लापरवाही से चार दिनों तक 200 बसों का परिचालन ठप रहा. चूंकि ये तीन बसें दुंदुरिया में बस खड़ी न कर सीधे ललित उरांव बस पड़ाव से लोहरदगा रूट के लिए यात्री उठाने लगे थे. इससे बस ओनरों में ही विवाद हुआ, जिसका परिणाम था कि बसों का परिचालन चार दिनों तक ठप रहा. इधर, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुमला जिला बस ओनर एसोसिएशन द्वारा आहूत हड़ताल पिछले चार दिनों से जारी थी. एसोसिएशन की मांग लोहरदगा व घाघरा की ओर से आने-जानेवाली बसों को दुंदुरिया बस स्टैंड से संचालन की अनुमति देने संबंधी प्रशासनिक निर्णय के विरोध में थी. जनहित के विपरीत इस निर्णय के कारण चार दिनों से गुमला जिला की सारी बसों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद था. सोमवार को फेडरेशन के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त गुमला से फोन पर वार्ता की गयी. इधर, गुमला जिला बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी गुमला, आरक्षी उपाधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ हुई. वार्ता उपरांत प्रशासन की ओर से आग्रह किया गया कि बसों का परिचालन तत्काल शुरू किया जाये. एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इस वार्ता के बाद चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव रोहित अग्रवाल, गुमला जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह व सचिव बबलू वर्मा, गुमला बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव सोनी एवं सचिव महेश कुमार लाल ने आपसी सहमति से जनहित का ध्यान रखते हुए एवं प्रशासन के साथ सहयोग की भावना रखते हुए चार दिनों से जारी बस हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया. इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में तीनों संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य की सर्वसम्मति रही. ————————– प्रशासन के सााथ बैठक हुई, जिसमें कुछ निर्णय लिये गये हैं. बसों का परिचान चाच नवंबर से शुरू कर दिया जायेगा. परंतु दुंदुरिया बस स्टैंड को लेकर अभी ठोस निर्णय नहीं हुआ है. अगली बैठक तक सभी बसें निर्धारित बस पड़ाव से खुलेंगी. शिव प्रसाद सोनी, अध्यक्ष, बस ओनर एसोसिएशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel