20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 हजार दीयों से जगमगाया दक्षिणी कोयल नदी का तट

21 हजार दीयों से जगमगाया दक्षिणी कोयल नदी का तट

बसिया. कार्तिक पूर्णिमा पर बसिया प्रखंड के दक्षिण कोयल नदी के तट पर देव दीपावली व गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नदी तट को 21 हजार दीयों से सजाया गया. वहीं बनारस से आये पंडित आचार्य गोविंद तिवारी व उनकी टीम ने गंगा पूजन व गंगा आरती करायी. कार्यक्रम के संयोजक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 12 वर्ष पूर्व यहां 500 दीप जला कर देव दीपावली की शुरुआत की गयी थी. अब बृहत रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में यह पहला कोयल नदी तट होगा, जहां इस तरह भव्य रूप से देव दीपावली का आयोजन किया जाता है. बनारस की तर्ज पर गंगा आरती का भी आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोग काफी दूर-दूर से यहां आते हैं. कार्यक्रम में भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु पाणिग्राही, बीएन पांडेय, सतीश पाणिग्राही, सुशील होता समेत अन्य लोगों ने सहयोग किया.

आज नामांकन का अंतिम दिन

गुमला. बार एसोसिएशन गुमला के चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए छह नवंबर को नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. आज नामांकन को लेकर बार भवन में गहमागहमी का माहौल रहेगा. 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, जिसमें अबतक 15 लोगों ने नामांकन किया है. अभी भी 10 उम्मीदवार हैं, जो नामांकन नहीं किये हैं. उम्मीद है कि छह नवंबर को सभी उम्मीदवार नामांकन करेंगे. इसके अलावा अगर कोई नये उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं, तो वे नामांकन पत्र खरीदकर नामांकन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel