13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिखा बंद का असर

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिखा बंद का असर

गुमला. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को मारने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा बुलाये गये बंद का असर सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय गुमला में भी देखने को मिला. शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. रोजाना कार्यालय समय में विभिन्न कार्यों को लेकर लोगों की भीड़ कार्यालय में लगी रहती थी. विशेषकर जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने, जमीन संबंधित मामलों, मंईयां सम्मान योजना, राशन कार्ड समेत विभिन्न कार्यों को लेकर लोगों की भीड़ रहती थी. शुक्रवार को बंद के कारण कार्यालय में इक्के-दुक्के लोग अपना कार्य कराने के लिए पहुंचे. बंद के कारण प्रखंड व अंचल के कई कार्यालय भी बंद रहे.

डुमरी प्रखंड के लोगों में आक्रोश दिखा

डुमरी. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में डुमरी प्रखंड के लोगों में आक्रोश दिखा. शुक्रवार को व्यापारियों व दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख बंद का समर्थन किया. शुक्रवार बाजार भी नहीं लगा. वाहन नहीं चलने से यात्री परेशान दिखे. इससे पूर्व गुरुवार की शाम विहिप, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला था. जुलूस डुमरी बस्ती से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए दुर्गा मंदिर परिसर पहुंच समाप्त हुआ. दुर्गा मंदिर परिसर में लोगों ने आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद नारे लगाये गये. लोगों ने भारत सरकार से दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel