गुमला. श्री गोपाल मंदिर परिवार लोहरदगा रोड गुमला ने मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसको लेकर श्री गोपाल मंदिर परिवार ने सोमवार को शहर में कलशयात्रा निकाली. कलशयात्रा का मंदिर प्रांगण से शुरू हुई, जो लोहरदगा रोड से पटेल चौक होते हुए मेन रोड, एसएस गली, बड़ाइक मुहल्ला से जशपुर रोड होते हुए पुन: पटेल चौक से मंदिर प्रांगण पहुंच कर संपन्न हुई. कलशयात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने एसएस गली में देवी मंदिर, बड़ाइक मुहल्ला में मां गायत्री मंदिर व श्रीराम मंदिर तथा श्री गोपाल मंदिर लोहरदगा रोड में पूजा की. मंदिर प्रांगण में कलश की स्थापना के बाद भंडारा लगाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी खिलायी गयी. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया. मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी. प्रतिदिन अपराह्न 12 बजे से सांयकाल चार बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सुनायी जायेगी. कथा प्रवक्ता श्री धाम वृंदावन के पंडित कुंज बिहारी शुक्ल जी श्रीमद्भागवत कथा सुनायेंगे. आठ दिसंबर को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ कथा का समापन होगा. गोपाल मंदिर परिवार ने अधिक से अधिक संख्या में सनातन धर्मावलंबियों को कथा में शामिल होने की अपील की है. मौके पर संरक्षक अनिल आनंद बब्बी, अरुण साहू, निर्मल गोयल, प्रमोद अग्रवाल, चेंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव सह मंदिर परिवार के सदस्य बबलू वर्मा, मंदिर परिवार के अध्यक्ष सुमित साबू, विवेक अधिकारी, न्यू विशाल क्लब गुमला के अध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा, पंकज साबू, अमर आनंद, आदर्श आर्यन, आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार, आनंद कुमार, बिट्टू कुमार, सुरेंद्र नारायण, किरण आनंद, शकुंतला मंत्री, सविता पाठक, गौरव कुमार, शशि रंजन, शंभु सिंह, शुभांकर कुमार, मुकेश वर्मा, अनमोल कुमार, किशोर रजक, राजू साहू, कुणाल कुमार, रोहित कुमार, अंजनी सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

