20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident In Jharkhand : झारखंड के गुमला में बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में पत्नी समेत चौकीदार की मौत

Road Accident In Jharkhand, Gumla News, बिशुनपुर (बसंत कुमार) : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना के बनारी गूंगाटोली गांव के समीप बिशुनपुर थाना में कार्यरत चौकीदार दीपलाल लोहरा (50 वर्षीय) एवं उसकी पत्नी दसो देवी (48 वर्षीया) की सड़क हादसे में बुधवार की रात को मौत हेा गयी. दोनों बाइक पर थे. तेज गति से आ रहे बॉक्साइट ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे सड़क पर दोनों गिर गये और मौत हो गयी.

Road Accident In Jharkhand, Gumla News, बिशुनपुर (बसंत कुमार) : झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर थाना के बनारी गूंगाटोली गांव के समीप बिशुनपुर थाना में कार्यरत चौकीदार दीपलाल लोहरा (50 वर्षीय) एवं उसकी पत्नी दसो देवी (48 वर्षीया) की सड़क हादसे में बुधवार की रात को मौत हेा गयी. दोनों बाइक पर थे. तेज गति से आ रहे बॉक्साइट ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे सड़क पर दोनों गिर गये और मौत हो गयी.

सड़क हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त चौकीदार व उसकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र अनिल लोहरा ने बताया कि बुधवार की सुबह 10:00 बजे मम्मी और पापा चिलमपोखर गांव अपने निजी काम को लेकर गये हुए थे. जहां से पापा और मम्मी देर शाम लौट रहे थे. तभी एक बॉक्साइट ट्रक से टक्कर हो गयी. जिसके बाद सूचना मिली कि पापा मम्मी की सड़क हादसे में मौत हो गयी है.

Also Read: गुमला के स्लम बस्ती में गरीब बच्चों के लिए फ्री ट्यूशन शुरू, हर महीने बच्चों के हेल्थ की भी होगी जांच

बताया जाता है कि उक्त दोनों मोटरसाइकिल से चिलमपोखर गांव से बिशुनपुर लौट रहे थे. तभी गूंगाटोली के समीप बाइक चालक दीपलाल बाइक से नियंत्रण खो बैठे और ऑनर के घर के बाहर खड़े बॉक्साइट लदे ट्रक में अपनी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही पति -त्नी की मौत हो गयी. बिशुनपुर के थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने कहा कि दोनों शवों को आज गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा जायेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के गुमला में युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी ने ही दोस्त के साथ मिलकर इसलिए कर दी थी हत्या

इधर, घटना के बाद बिशुनपुर थाना के चौकीदार रंजीत खेरवार, तेंबू उरांव, जितेंद्र महली ने अपने साथी की मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि दीपलाल व उनकी पत्नी काफी मिलनसार थे. हम चौकीदार परिवार हर संभव परिजन की मदद के लिए तत्पर हैं. घटना के बाद मृतक के पुत्र अनिल, सुनील एवं पुत्री रेणु कुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें