16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के नये कार्यालय में हुई पूजा, विधिवत उदघाटन छह को

पूर्व सांसद, पूर्व स्पीकर व पूर्व विधायक ने नये कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण

गुमला. डुमरडीड में जिला भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को पूजा-पाठ कर किया गया. पूजा में यजमान के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल सत्ता थे. अब भाजपा कार्यालय का विधिवत उदघाटन छह दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऑनलाइन करेंगे. इधर सोमवार को पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि जिले के भाजपाइयों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. अपना कार्यालय भवन होने से पार्टी जिले में मजबूत होगी. साथ ही पार्टी के संगठनात्मक कार्य अब आसानी से संचालित होगा. श्री भगत ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद गुमला जिला भाजपा को अपना कार्यालय मिल गया है, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व की अहम भूमिका रही है. मौके पर पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत समेत कई नेताओं ने पार्टी के नये कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया. पूजा के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पार्टी कार्यकर्ता के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल, भूपन साहू, जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, अनूप चंद्र अधिकारी, विजय मिश्रा, दामोदर कसेरा, यशवंत कुमार सिंह, मांगू उरांव, कौशलेंद्र जमुवार, जग नारायण सिंह, बिपिन सिंह, अरविंद मिश्रा, भोला चौधरी, संदीप प्रसाद, विकास सिंह, शंभु सिंह, बबलू वर्मा, सागर उरांव, छोटेलाल भगत, देवेंद्र लाल उरांव, निर्मल गोयल, शकुंतला उरांव, गुड्डी नंदा, शैल मिश्रा, पायल तिवारी, गायत्री देवी, हरिहर प्रसाद साहू, लक्ष्मीकांत बड़ाइक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel