16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर प्रखंड के 20 गांवों में पूर्व परीक्षण कार्य पूरा

भारत की जनगणना 2027 की तैयारी के लिए 10 नवंबर को शुरू हुआ था मकान सूचीकरण एवं मकान गणना का कार्य

गुमला. भारत की आगामी जनगणना 2027 की तैयारी के लिए गुमला जिला प्रशासन द्वारा पूर्व परीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए सदर प्रखंड गुमला के 20 ग्रामों का चयन किया गया था, जिनमें कुल 50 मकान अनुसूची ब्लॉक निर्धारित किये गये थे. मकान सूचीकरण एवं मकान गणना का कार्य दिनांक 10 नवंबर से शुरू हुआ था, जिसका समापन 30 दिसंबर को हुआ. गणना के इस कार्य में 30 प्रगणकों व आठ पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया. जनगणना कार्य निदेशालय झारखंड द्वारा फील्ड ट्रेनर नियुक्त किये गये थे. उनके द्वारा डिजिटल ऐप आधारित कार्यप्रणाली (डीएलएम व एचएलओ ऐप) के माध्यम से इस कार्य को संपन्न कराने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया. जनगणना निदेशालय के पदाधिकारी राजा शंकर ठाकुर, संजीव कुमार मांझी, आकाश वाजपेयी व ज्ञान के द्वारा सभी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को डिजिटल तकनीक व प्रक्रिया संबंधी सभी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान की गयी. वहीं चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ व जनगणना पदाधिकारी गुमला अशोक कुमार चोपड़ा द्वारा निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण होने के बाद सभी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को कार्य विरमित कर दिया गया तथा यह निर्देश दिया गया कि डीएलएम व एचएलओ ऐप को आगामी निर्देश तक अनइंस्टॉल नहीं किया जाये, ताकि आवश्यकता अनुसार अद्यतन कार्यवाही की जा सके. अभियान को सफल बनाने में जनगणना कोषांग के कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. साथ ही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गुमला व उनके कार्यालय के कर्मियों द्वारा लगातार आवश्यक योगदान व सहयोग प्रदान किया गया. भारत सरकार के महानिबंधक कार्यालय से भी पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त कर कार्य का अवलोकन किया गया. जिससे इस प्रक्रिया की गुणवत्ता सुनिश्चित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel