भरनो. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को भरनो थाना चेकपोस्ट पर जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक एवं सशस्त्र पुलिस बल द्वारा खनिज परिवहन की सघन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में बालू लदे तीन हाइवा वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान हाइवा चालकों द्वारा वैध खनिज परिवहन चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ में चालकों ने बताया कि बालू का उत्खनन ओलमुंडा कोयल नदी से किया गया है. उपलब्ध तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि उक्त बालू का परिवहन पूर्णतः अवैध रूप से किया जा रहा था. वैध दस्तावेजों के अभाव में तीनों हाइवा वाहनों को बालू खनिज सहित जब्त कर भरनो थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

