गुमला. शहर के आंबेडकर नगर से साइकिल चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने चोरी की साइकिल के साथ पकड़ा. युवक आंबेडकर नगर निवासी लगना राम के घर से साइकिल की चोरी कर ले जा रहा था. इस क्रम में स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया. हालांकि लगना राम द्वारा कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं देने के बाद उक्त चोर को थाना से छोड़ दिया गया है. जानकारी एएसआइ मो सगीर ने देते हुए बताया कि जिसकी साइकिल की चोरी हुई थी. उसने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की है. इससे उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. आंबेडकर नगर में कुछ दिन पूर्व सब्जी विक्रेता रामू राम के घर से लगभग 40 हजार नगद व आभूषणों की चोरी हुई थी. आंबेडकर नगर निवासियों ने आशंका प्रकट की हे कि उक्त चोरी भी उस युवक द्वारा की गयी होगी.
हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
कामडारा. कामडारा व कुरकुरा थाना क्षेत्र से हत्या के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कुलबुरू कुरकुरा निवासी अजीत सुरीन है, जो वर्ष 2014 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ वारंट जारी था. वहीं कामडारा थाना के बड़काटोली गांव निवासी रघु केरकेट्टा है. वह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था. इस संबंध में कामडारा थानेदार शशि प्रकाश ने बताया कि एसपी के आदेश पर कामडारा थाना द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है