20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, पक्षियों की हुई मौत और बिजली पोल व पेड़ गिरे

बारिश व ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को हुआ नुकसान

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. गुमला जिले के लोग शुक्रवार को बारिश व ओलावृष्टि से पूरे दिन परेशान रहे. तेज बारिश के साथ आंधी ने लोगों को डराया. लोग डर से घरों में दुबके रहे. फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोग परेशान रहे. कई लोगों की दुकानें उड़ गयी. फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों की सब्जी बारिश के पानी में बहते हुए नाली में चली गयी. खेत में लगी सैकड़ों एकड़ फसल को नुकसान हुआ है. बारिश व आंधी से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गया, दर्जनों पक्षियों की मौत हुई और पोल व तार टूट गये, जिससे बिजली काट दी गयी. बारिश से गुमला शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गये थे. घरों में पानी घुसने से दिनभर लोग परेशान रहे. कई पेड़ ध्वस्त हो गये. नाली का कचरा सड़क पर आ गया, जिससे गुमला के कई इलाकों में दुर्गंध फैल गयी.

ओलावृष्टि से किसानों को हुआ है काफी नुकसान

कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने बताया कि गुमला जिले में भारी मात्रा में ओलावृष्टि से बड़ी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसमें गुमला जिले में लगभग 15000 हेक्टेयर में सरसों की खेती, लगभग 18000 हेक्टेयर गेहूं की खेती, 3000 हेक्टेयर में तीसी की खेती, 50 हेक्टेयर में सूरजमुखी की खेती, 5000 हेक्टेयर में आम व 6000 हेक्टेयर में सब्जी की खेती को लगभग 30 से 45 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है. वहीं लगातार बारिश से गरमा मूंग की खेती भी प्रभावित हुई है. कल से आज तक लगभग 6.7 मिलीमीटर बारिश हुई है.

गुमला में दिनभर छाया रहा अंधेरा

बेमौसम बारिश से दिनभर गुमला में अंधेरा छाया रहा. सबसे पहले सुबह तीन बजे मूसलाधार बारिश हुई. आधा घंटे तक हुई बारिश ने भारी तबाही मचायी. इसके बाद बारिश थम गयी. पुन: दोपहर के बाद गुमला में मूसलाधार बारिश व तेज आंधी चली. बारिश के साथ चली आंधी से लोग दहशत में रहें. सड़कों पर घूमने वाले लोग इधर-उधर बचने के लिए भागते नजर आये. किसान अपने पशुओं को सुरक्षित बचाने में लगे रहे.

कामडारा : वज्रपात से मवेशी की हुई मौत

कामडारा प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित जामडीह गांव में अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. मृत मवेशी जामडीह निवासी किसान बसंत चीक बड़ाइक की है, जो देर शाम को खेतों पर चरने के बाद वापस घर लौट रहा था. बैल के मरने से किसान के समक्ष खेत जुताई की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel