गुमला. उत्तराखंड में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) खेल कर वापस गुमला लौटे हैंडबॉल खिलाड़ी दीपक कुमार व विक्रम राज ठाकुर का मंगलवार को टावर चौक पर स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला ने फूल माला व मीठा के साथ स्वागत किया. नप के निवर्तमान उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि नेशनल गेम में पूरे झारखंड से सिर्फ गुमला से दो खिलाड़ियों का चयन होना गौरव की बात है. उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. सैयद जुन्नू रैन ने कहा कि हमारे स्पोर्ट्स एकेडमी से अनेकों खिलाड़ी आज खेल कर नौकरी में जा रहे है और अपनी पहचान बना रहे हैं. लेकिन आज तक सरकार स्तर पर एकेडमी के खिलाड़ियों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है. यदि खिलाड़ियों को सहयोग मिलेगा, तो खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. इस दौरान खिलाड़ी दीपक व विक्रम ने भी उत्तराखंड में खेले गये मैच के अनुभवों को साझा किया. मौके पर मनीष हिंदुस्तान, हफीजुर रहमान, अरीब आब्दीन मौजूद थे.
फोटोग्राफी व कविता लेखन में हुए सम्मानित
बसिया. बिरसा मुंडा एग्रो पार्क गुमला में आयोजित प्रतियोगिता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने स्टील फोटोग्राफी व कविता लेखन की प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें कविता लेखन में उनकी कविता बिटिया का दर्द को सर्टिफिकेट के लिए चुना गया. वहीं स्टील फोटोग्राफी में उनके द्वारा विद्यालय परिसर से खींची गयी सूर्योदय की तस्वीर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. बसिया स्थित इंडोर स्टेडियम में 15 फरवरी को अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा छह के छात्र ईश्वर उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. प्राचार्य ने छात्रों को अपनी रुचि के क्षेत्र में मेहनत कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

