चैनपुर. चैनपुर प्रखंड में रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति ने मंगलवारी जुलूस निकाला. जुलूस दुर्गा मंदिर परिसर से मंगलवार की दोपहर दो बजे जय श्रीराम के जयकारे के साथ निकाला गया. इसमें चैनपुर, डुमरी, जारी व रायडीह प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से लगभग 3000 श्रद्धालु पारंपरिक हथियार, महावीर झंडा व झांकी के साथ शामिल हुए. जुलूस दुर्गा मंदिर परिसर से निकला, जो बस स्टैंड, अलबर्ट एक्का चौक, सोहन चौक, विधायक पथ, पीपल चौक, थाना रोड, ब्लॉक चौक, चर्च रोड होते हुए वापस दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने शरबत व पानी का वितरण किया जा रहा था. चैनपुर थाना की तरफ से भी थाना के पास शरबत, पानी व चना का वितरण किया गया. मस्जिद के पास सद्भावना व भाईचारे का परिचय देते हुए शकील खान की अगुवाई में मुस्लिम समुदाय द्वारा श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेय का वितरण किया गया. शोभा यात्रा में सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली व थाना प्रभारी कुंदन चौधरी दलबल के साथ सुरक्षा के मद्देनजर बने रहे. अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया. मौके पर झांकी व अस्त्र-शस्त्र का परिचालन किया गया. अंत में सभी प्रतिभागियों के बीच प्राइज का वितरण समिति द्वारा किया गया. मौके पर भंडारा लगाया गया. मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक यमुना प्रसाद केसरी, रघुनंदन प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, रामगुलाम सिंह, अध्यक्ष अशोक सिंह, मुखिया शोभा देवी, अनिल केसरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है