गुमला. महुआडांड़ में अनियंत्रित धान लोड पिकअप वाहन रविवार को पलट गया. इसमें वाहन में सवार 65 वर्षीय लाजरूस टोप्पो, 40 वर्षीय सिलवेनिया टोप्पो व उनदोनों का पुत्र सलीन टोप्पो घायल हो गया. घटना के बाद तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडाड़ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. घायलों को देर शाम को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने सिलवेनिया टोप्पो को मृत घोषित कर दिया, जबकि लाजरूस व सलीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि लोग रविवार को धान लोड कर गारू जा रहे थे. इस दौरान महुआडांड़ में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ऑटो पलटा, चार लोग घायल
गुमला. पालकोट थाना के पालकोट चौक के समीप रविवार की शाम के करीब 5.30 बजे रोड पर एक कुत्ता दौड़ गया, जिसे बचाने के क्रम में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार सेमरा कुसुमटोली निवासी अंजली कुमारी, विनय लोहार, सीतामुनी देवी व शिव लोहार घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल विनय लोहार ने बताया की सभी लोग एक ऑटो से पोढ़हाटोली मेहमानी गये थे, जहां से लौटने के क्रम में ऑटो के सामने अचानक से कुत्ता के दौड़ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में चालक को मामूली से चोट लगी है. जबकि अंजली कुमारी और सीतामुनी देवी के हाथ की हड्डी टूट गयी है. घटना की सूचना पर पालकोट पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त करते हुए चालक को थाना लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

