पालकोट. झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संचालक, चालक, भू-मापक अमीन अपने चार सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रहें हैं. उक्त कर्मी अपनी मांगों को लेकर नौ जून से 15 जून तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. कर्मचारियों की मांग है कि वित्त विभाग झारखंड सरकार द्वारा संविदा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाये. बिहार सरकार की तर्ज पर सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा 60 वर्ष सुरक्षित किया जाये. मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की व्यवस्था, ठेका प्रथा से मुक्त करने संबंधित विभाग के अधीन संविदा के आधार पर समायोजन किया जाये. झारखंड राज्य के सभी विभागों, कार्यालय में वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों पर सक्षम स्तर से स्वीकृत करते हुए कार्यरत कर्मियों को स्वीकृति के अनुरूप समायोजन किया जाये. 11 जून को शाम छह बजे जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 12 जून को जिला मुख्यालय समाहरणालय के समक्ष एकदिनी धरना प्रदर्शन, 15 जून को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में एक दिनी महा धरना का कार्यक्रम किया जाना है. मौके पर राहुल कुमार सोनी, पवन कुमार, विकास कच्छप, दिनेश कुमार, शंभु सिंह, संदीप उरांव मौजूद थे.
काला बिल्ला लगा कर किया काम
गुमला. झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय घाघरा के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर काम किया. मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर नीतीश कुमार, राजू उरांव, विकास कुमार गुप्ता, विवेक कुमार साहू, प्रमोद टोप्पो, लेदवा भगत, मिनी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है