जारी. प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत के डुमरपानी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खुला. इसका उदघाटन आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी वर्णवाल ने किया. आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची रेखा कुमारी वर्णवाल का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. मौके पर कोरवा जनजाति के लोग तीर धनुष से लैस नजर आयें. इस गांव में कोरवा जनजाति के 30 परिवार निवास करते हैं. यह क्षेत्र जंगलों व पहाड़ों से घिरा है. एक वर्ष पूर्व यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित था. एक वर्ष पूर्व प्रभात खबर में गांव की समस्या छपने के बाद तत्कालीन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डुमरपानी गांव का दौरा किया था. ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था. इसके बाद उस गांव में पहले पहुंच पथ बनाया गया. साथ ही सोलर से गांव जगमग हो उठा. प्रशासनिक स्तर पर पीने की पानी की समस्या भी दूर हुई. मौके पर सांझिया कोरवा, राजेंद्र कोरवा, गोला कोरवा, कुसुम कोरवाइन, झुपी कोरवाइन, सूरज कोरवा, सुषमा कोरवाइन, लटन कोरवा, राम कोरवा आदि मौजूद थे.
विकास अध्यक्ष व दिनेश बने महासचिव
बसिया. किसान भवन बसिया में बुधवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विकास साहू की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पुरानी प्रखंड कमेटी को भंग कर नयी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष विकास साहू, उपाध्यक्ष चिमन उरांव व रामरतन भगत, महासचिव दिनेश कुमार साहू, भोला बैठा, मुमताज खान, तारा उरांव, मरियम बेक, प्रेम प्रकाश उरांव, प्रमोद देवघरिया, पीटर मिंज व जीवन मसीह बारला को मनोनीत किया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, प्रखंड पर्यवेक्षक अजीत गुड़िया व जिला सचिव तरुण गोप ने मनोनयन पत्र सौंपा. मौके पर देवेंद्र ओहदार, सूरज साहू, निरोज टेटे, रश्मि मिंज, तारा उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है