गुमला. गुमला बार एसोसिएशन का चुनावी माहौल अब गरमाने लगा है. अब तक अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों के लिए 25 नामांकन पत्र बिके हैं. इसमें सोमवार को जेनरल सचिव पद के लिए अधिवक्ता अरुण कुमार ने नामांकन पत्र मुख्य चुनाव पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किये. नामांकन पत्र भरते श्री कुमार चुनाव मैदान में कूद गये हैं और वोटरों को अपने पक्ष में करने में लग गये हैं. इधर जिन उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन पत्र खरीदे हैं. वे भी नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव पदाधिकारी हीरा ओहदार और तापस कुमार लाल ने बताया कि पहले 23 नामांकन पत्र बिके थे. सोमवार को जेनरल सचिव पद के लिए एक व सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र बिके. जबकि एक उम्मीदवार अरुण कुमार ने जेनरल सचिव के लिए नामांकन कर चुके हैं. चुनाव पदाधिकारी तापस कुमार लाल ने कहा कि चुनाव के घोषित कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्रों की बिक्री 31 अक्तूबर से शुरू हो गयी है. दोपहर 1.30 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है. नामांकन पत्र छह नवंबर को शाम चार बजे तक जमा करने का समय रखा गया है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 10 नवंबर को शाम चार बजे तक होगी. वहीं 12 नवंबर शाम चार बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 13 नवंबर को शाम 4.30 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. 24 नवंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक होगा. मतदान समाप्त होने के बाद 3.30 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी और देर शाम तक विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. चुनाव की सभी प्रक्रिया बार एसोसिएशन भवन गुमला में होगी.
अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे : अरुण कुमार
नामांकन पत्र भरने के बाद अरुण कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य अधिवक्ताओं के हित में काम करना है. सभी अधिवक्ताओं से तालमेल बैठा कर काम करेंगे. अधिवक्ताओं की जो भी मांगें हैं, उसे प्रमुखता के साथ उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

