गुमला.
चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना के समीप टेंपो पलटने से कुटमा निवासी शिव मुंडा (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में टेपों चालक सह पीपी निवासी सोमनाथ मुंडा (25), कुटमा निवासी भिखराम असुर, बिरसू असुर, चयू असुर, झलकी असुर, भादो असुर, सुंदरी असुर, अगनू असुर, युवरानी असुर, बंधैन असुर व बिजमू असुर शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां शिव मुंडा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उपरोक्त सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. जानकारी के अनुसार युवरानी असुर का प्रेम-प्रसंग कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुटमा गांव के एक युवक से चल रहा था. युवती के पिता प्रदीप मुंडा प्रदेश कमाने के लिए पलायन कर गये हैं. उसकी मां का पूर्व में ही निधन हो गया था. प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के चाचा कार्तिक मुंडा ने युवक के खिलाफ कुरुमगढ़ थाना में शिकायत की थी. थाना द्वारा उन्हें बुलाने पर उपरोक्त सभी लोग कुटमा से टेंपो में सवार होकर कुरुमगढ़ थाना जा रहे थे, इस क्रम में थाना के समीप ढलान पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें शिव मुंडा की मौत हो गयी व उपरोक्त सवार सभी लोग घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है