जारी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को एनडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम ने प्रखंड व अंचल कर्मियों को प्राकृतिक आपदा से बचने का प्रशिक्षण दिया गया. एनडीआरएफ के एसआइ हेमंत कुमार तिवारी ने लोगों को बताया कैसे प्राकृतिक आपदा से बचना है. यदि सांप डंस ले, तो सांप को पहचानने का तरीका, वज्रपात, भूकंप व बाढ़ से बचने के तरीके, सड़क दुर्घटना या किसी भी तरह की घटना से खून निकलने पर उसे तत्काल रोकने के तरीके, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में यदि बाढ़ आती है, तो प्लास्टिक बोतल या बड़ा जरकिन को अपने शरीर में बांध लें, तो पानी में डूबने से बचा जा सकता है. साथ ही आपदा से बचने के लिए कई अहम जानकारियां दी. सीओ ने कर्मियों से कहा है कि जो भी प्रशिक्षण एनडीआरएफ द्वारा दिया गया है, उसे आमलोगों को बतायें, ताकि आपदा से बचा जा सके. मौके पर दीपक कुमार, राजीव कुमार, रितेश कुमार, विंसेंट एक्का, विकास कुमार, प्रकाश उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
सड़क हादसे में राजस्व उप निरीक्षक घायल
गुमला. प्रखंड की राजस्व उपनिरीक्षक आशा कुमारी मंगलवार को ड्यूटी से लौटने के क्रम में सोसो मोड़ पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को आशा कुमारी पालकोट अंचल में दिनभर ड्यूटी कर लौट रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से आपस में टक्कर हो गयी, जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक आशा कुमारी का पैर टूट गया है. इसके बाद उसे गुमला के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आशा कुमारी पालकोट के हल्का एक, चार व पांच की हल्का कर्मचारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है