11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में खुशियां लेकर आता है नवाखानी पर्व: बिशप लीनुस

गुमला पल्ली में ख्रीस्त विश्वासियों ने मनाया नवाखानी पर्व

गुमला.

गुमला पल्ली में रविवार को ख्रीस्त विश्वासियों ने नवाखानी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. पर्व को लेकर संत पात्रिक महागिरजा गुमला में प्रात:कालीन धन्यवादी मिस्सा पूजा हुई, जहां मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का व सहायक अनुष्ठाता संत पात्रिक महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का व संत इग्नासियुस हाइस्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया ने मिस्सा पूजा करायी. मिस्सा पूजा के बीच ख्रीस्त विश्वासियों ने अपने-अपने खेतों में उगायी नयी फसल को चढ़ावा के रूप में ईश्वर को चढ़ाया और ईश्वर को धन्यवाद दिया. बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि नया अन्न प्राप्ति का पर्व नवाखानी पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है. आज का दिन ईश्वर व किसानों को धन्यवाद देने व पूर्वजों को याद करने का दिन है. ईश्वर ने धरती बनायी और धरती में तरह-तरह के जीव-जंतुओं को उत्पन्न किया. फिर उन सभी के भोजन की व्यवस्था की. जिस धरती पर अन्न उगता है, वह ईश्वर की देन है. ईश्वर ने ही धरती बनायी और अन्न उपजाने के लिए पानी बरसाया. ईश्वरीय कृपा से किसान मेहनत करते हैं और अपने खेतों में हम सभी को खाने के लिए अन्न उपजाते हैं. नये अन्न को ग्रहण करने से पहले ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हैं. ईश्वर द्वारा बनायी गयी इस धरती की मिट्टी में उपजा अन्न ईश्वर का वरदान है. इसलिए आज के दिन ईश्वर व किसानों को धन्यवाद दें. साथ ही अपने-अपने पूर्वजों को याद करें. पूर्वजों ने ही धरती को जोत-कोड़ कर खेती योग्य बनाया. मौके पर फादर जेफ्रेनियुस तिर्की, फादर नीलम, फादर मूनसन बिलुंग, फादर कुलदीप खलखो, फादर मिलियानुस सारस, फादर अरविंद कुजूर, फादर नबोर मिंज, फादर रंजीत खलखो, फादर सुमन एक्का, फादर नवीन कुल्लू, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर राजेंद्र, फादर इग्नेश, सिस्टर हिरमिला लकड़ा, सिस्टर अर्चना, सिस्टर शालिनी, सिस्टर अजीता, सिस्टर निर्मला, सिस्टर माधुरी, सिस्टर फुलजेंसिया, सिस्टर जेमा रोस मिंज, सिस्टर आभा किशोरी एक्का, सिस्टर मंगला मिंज, सिस्टर कुमुदनी, सिस्टर मधुरा, सिस्टर लिमंत, सिस्टर सुमित्रा, सिस्टर नीतु, सिस्टर मंजेला, सिस्टर जसिंता, सिस्टर गुलाब, सिस्टर अनिला, सिस्टर शालिनी, अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, हिलारूस लकड़ा, चंदन मिंज, प्रेम एक्का, रोबर्ट टोप्पो, सुमित तिग्गा, दामिएन तोपनो, किशोर तिर्की, अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, दिव्य सरिता मिंज, रजनी पुष्पा तिर्की, इरीना मिंज, विद्यानी लकड़ा, सेबेस्तीयानी कुजूर, ज्योति सुमिता, रजनी कुजूर, मर्सीला खेस, मंजुला केरकेट्टा, अलमा खेस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel