गुमला. गुमला शहर की नाबालिग ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात युवक द्वारा दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि 31 मार्च को वह अपनी सहेली के साथ सरहुल कार्यक्रम देखने जिला मैदान करमटोली गयी थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपनी दोस्त के कहने पर सदर अस्पताल गुमला पहुंची, जहां उसकी दोस्त के फूफा पुमा बैगा पूर्व से एडमिट थे. उन्हें देखने के लिए हमलोग गये थे. खोजबीन करने पर फूफा को नहीं पाने पर हमलोग बाहर रात आठ बजे निकले और अस्पताल परिसर स्थित वाहन पार्किंग स्थल पर खड़े थे. इस बीच एक अनजान लड़का आकर हमदोनों से बातचीत करने लगा. वह बोला कि बहुत रात हो गयी है. एक लड़की दोस्त के घर पर दोनों रुक जाना. हमलोग विश्वास कर उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गये. उसी समय फोन में बातचीत में पता चला कि उसका नाम संतोष सिंह (पता- डुमरडीह, गुमला) है. वह दोनों लड़कियों को काले रंग की बाइक पर बैठा कर जेल के पीछे के रास्ते से चेटर की ओर ले गया. तब हमें बाइक से उतारकर बोला यहीं रूको हम रूम की चाबी लेकर आते हैं. फिर थोड़ी देर बाद संतोष के साथ एक अन्य लड़का ओम प्रकाश आया और बोला कि दोनों को रूम पहुंचा दो. बाद में बोला कि रूम थोड़ा आगे है. फिर हमें शक हुआ, तो विरोध करने पर संतोष मुझे पकड़ कर व उसका दोस्त ओमप्रकाश टुकूटोली पहाड़ ले जाने लगा. इस बीच मेरी दोस्त अपना हाथ छुड़ा कर वहां से भाग कर छिप गयी. ओमप्रकाश द्वारा पीछा करने पर वह नहीं मिली. हाथ छुड़ाने के क्रम में ओमप्रकाश ने मेरी दोस्त का मोबाइल छीन लिया था. उसे मारपीट कर संतोष सिंह ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद मैं किसी तरह से छिपते-छिपाते हुए अहले सुबह तीन बजे सदर अस्पताल पहुंची. जहां मेरी मुलाकात मेरी दोस्त से हुई. इसके बाद घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी देकर गुमला थाना में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करायी है. पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर रही है. शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है