डुमरी. मझगांव पंचायत के बोब्दीपानी निवासी बुधनी कुमारी (15) ने जंगल में पेड़ की डाली में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. थानेदार अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में परिवार वालों ने कोई कारण नहीं बताया है. हो सकता है कि आपसी घरेलू विवाद हो. मृतका महुआ चुनने गयी थी, वहीं पर फांसी लगा ली.
सोलर प्लेट गिरा, वृद्ध घायल
घाघरा. घाघरा प्रखंड के मनातू गांव में तेज हवा के दौरान जलमीनार का सोलर प्लेट नीचे गिर गया, जिससे गांव के 60 वर्षीय रति उरांव घायल हो गया है. ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया है.पेड़ से गिर कर अधेड़ घायल, रेफर
गुमला. सदर थाना के कुम्हरिया पंचायत के महुगांव निवासी अर्जुन सिंह (50) फुटकल पेड़ से गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अर्जुन सिंह गुरुवार की सुबह फुटकल पेड़ में मवेशियों के चारा के लिए डाली काटने के लिए चढ़ा था, जहां डाली काटने के क्रम में फिसल कर वह नीचे गिर गया. इसमें उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है