9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉक्साइट माइंस में हो रहा माइनिंग एक्ट का उल्लंघन : संयोजक

बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति गुमला व लोहरदगा की संयुक्त बैठक

गुमला

. बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति गुमला व लोहरदगा की संयुक्त बैठक राजव्यापी झारखंड बचाओ अभियान के तहत बिशुनपुर ब्लॉक में समिति के अध्यक्ष प्रकाश उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि बॉक्साइट माइंस लीजधारी माइनिंग एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. सीएसआर के तहत माइंस क्षेत्र में काम नहीं होने से माइंस संचालन के 50 साल होने के बावजूद स्कूल, अस्पताल, पेयजल, सड़क, रोजगार, सिंचाई आदि बुनियादी सुविधाएं से स्थानीय लोग आज तक वंचित हैं. स्थानीय सांसद व विधायक ऐसे मामले में चुप्पी साधे हैं. बॉक्साइट का अवैध खनन रैयती जमीन व वन क्षेत्र में बेरोकटोक किया जा रहा है. अवैध उत्खनन रोकने के लिए बनी स्पेशल टास्क फोर्स सिर्फ कागजी बनकर रह गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सिंह ने माइंस क्षेत्र के रैयत व मजदूरों को बड़ी संख्या में एकत्रित करते हुए आंदोलन करने की तैयारी करने व भगत सिंह की जयंती पर 28 सितंबर को रांची में आयोजित झारखंड बचाओ महारैली में समिति से सैकड़ों की संख्या में भाग लेने की अपील की. समिति के अध्यक्ष प्रकाश उरांव ने कहा कि सरकार व प्रशासन की लापरवाही से बॉक्साइट माइंस क्षेत्र के जंगल झाड़ में रहने वाले व आदिवासियों का शोषण दोहन का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति गुमला व लोहरदगा क्षेत्र में लोगों को संगठित कर आंदोलन शुरू करेगी. बैठक में 26 जून को जिला मुख्यालय गुमला में आयोजित चेतावनी धरना कार्यक्रम में बॉक्साइट माइंस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शामिल होने, लोहरदगा निवासी विकास सिंह के अमतीपानी जवाडीह माइंस में ब्लास्टिंग में मारे गये गुलशन मुंडा के मामले को भी समिति के सदस्यों ने जोरदार तरीके से उठाया है तथा इस मामले की जांचोपरांत विधि-सम्मत कार्रवाई करने, हिंडाल्को कंपनी द्वारा मजदूर बहाली नहीं की जा रही है. सीएसआर घोटाले जैसे मामले पर कार्रवाई व माइनिंग एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, घाघरा प्रखंड के इटकीरी से लपसर होते हुए सेरेंगदाग तक तथा बिशुनपुर प्रखंड के अंतर्गत बाहर सेरका से हारूप होते हुए जालिम गांव तक झारखंड नवनिर्माण दल व बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति के नेतृत्व में पहाड़ी क्षेत्र के लोगों का आंदोलन व प्रयास से स्वीकृत सड़क निर्माण का टेंडर कराकर शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर 19 जून को गुमला उपायुक्त से मिलने व लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के गांव में चल रहे चोरी का बॉक्साइट लाकर नियम विरुद्ध चलायी जा रही बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए लोहरदगा उपायुक्त से मिलने के अलावा माइंस क्षेत्र में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए कई निर्णय लिये गये हैं. मौके पर प्रकाश उरांव, अनिल उरांव, आदित्य सिंह, , रामलाल असुर, ननकू खरवार, छोटूराम असुर, शिवप्रसाद नायक, सुखराम बिरिजिया, जवाहिल खेरवार, मंगरा उरांव, उमेश मुंडा, चिंता देवी, पुष्पा उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel