गुमला. गुमला जिले में खेल एवं पर्यटन विभाग के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. पर्यटन विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने आंजन धाम के सौंदर्यीकरण पर विशेष चर्चा की. संबंधित पदाधिकारी को आंजन धाम के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने मसरिया डैम, पेरवाघाघ व बाघमुंडा जलप्रपात का भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. खेल विभाग की समीक्षा में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब रजिस्ट्रेशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने जिला परिषद को अधूरे निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने तथा जिले में ओपन थियेटर निर्माण करने के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
पीएम जनमन योजना की गति धीमी, तेजी लायें
गुमला. बिजली विभाग गुमला की बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली व्यवस्था व आरडीएसएस योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी गांवों को बिजली सेवा से आच्छादित करने की समीक्षा में कार्य की धीमी गति पर उपायुक्त ने असंतोष जताया. उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने, निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करने व अतिरिक्त जनशक्ति तैनात करते हुए एक माह के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (एमयूजेवाइ) योजना की धीमी गति पर भी उपायुक्त ने एजेंसी को सख्त निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्यों में तेजी लायें और समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करें. उपायुक्त ने जिले में विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं को गति प्रदान करने व तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत संबंधित पदाधिकारी, कर्मी व एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है