26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी भाषा में असाइनमेंट बनायें छात्र : डॉ दिलीप

अपनी भाषा में असाइनमेंट बनायें छात्र : डॉ दिलीप

गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला स्थित इग्नू के अध्ययन केंद्र में जनवरी सत्र 2025 के शिक्षार्थियों के लिए अभिप्रेरणा की बैठक हुई. बैठक में शिक्षार्थियों को इग्नू के हर एक पहलुओं, विषयों और प्रक्रियाओं के विषय में बारीकी से जानकारी प्रदान की गयी. इग्नू के नवीन शिक्षार्थियों से इग्नू से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. शिक्षार्थियों को री-रजिस्ट्रेशन, असाइनमेंट, परीक्षा समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया. रांची विवि रांची के वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद ने शिक्षार्थियों को इग्नू के अध्ययन सामग्रियों की गुणवत्ता व महत्व को समझाते हुए इन अध्ययन सामग्रियों को सही से पढ़ कर किताबी भाषा के बजाय अपनी भाषा में असाइनमेंट बनाने के लिए प्रेरित किया. परामर्शदाताओं व सहायक समन्वयक डॉक्टर जी भवानी कुमार रजक ने शिक्षार्थियों से अपने ज्ञान वृद्धि के लिए गूगल तथा चैट जीपीटी स्रोत के बजाय अध्ययन सामग्री व पुस्तकों के प्रयोग की सलाह दी. मौके पर समन्वयक डॉ आशुतोष कुमार, डॉ बीएन पांडे, डॉ सुचित कुमार, सुधांशु मिश्रा, आलोक कुमार, सोमरा भगत, किशोर बड़ाइक, पतेश्वर उरांव, बंदी उरांव आदि मौजूद थे.

बाइक सवार ने दीवार में मारी टक्कर, गंभीर

बसिया. थाना अंतर्गत पतराटोली के समीप बाइक चालक अनियंत्रित होकर मुंशी ओहदार के घर की दीवार में टक्कर मार दी, जिससे कलिगा निवासी एडविन मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार एडविन मिंज ममरला से अपना घर कलिगा आ रहा था. इस दौरान वह बाइक से अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी घटना प्रखंड कार्यालय गेट के निकट घटी. जब रांची से एक 407 ट्रक पाउडर लोड कर सिमडेगा जा रहा था, तभी करीब दोपहर एक बजे ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण बीच सड़क पर पलट गया. हालांकि हादसे में चालक और सह चालक सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel