गुमला. प्रधान डाकघर गुमला का लिंक फेल होने के कारण सभी प्रकार के कार्य बाधित है. विशेष कर जरूरी रजिस्ट्री डाकघर के माध्यम से भेजा जा रहा था. वह फिलहाल बंद पड़ गया है. लगभग सात दिन से लिंक फेल की समस्या से डाकघर के उपभोक्ता परेशान हैं. फेडरेशन झारखंड ऑफ चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस के सचिव रमेश कुमार चीनी ने कहा कि डाकघर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. एक सप्ताह से उपभोक्ताओं का कार्य नहीं हो रहा है. लिंक फेल की समस्या से डाकघर का सारा कार्य बाधित है. विशेष कर जरूरी रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित होने से कई आवश्यक दस्तावेज भेजने में लोगों को परेशानी हो रही है. श्री कुमार ने कहा कि डाकघर प्रबंधन जल्द व्यवस्था में सुधार करें. जनता को सहूलियत प्रदान करें. अखंड हरि कीर्तन का आयोजन पालकोट. प्रखंड के बूढ़ा महादेव मंदिर में 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर हरे रामा, हरे कृष्णा व हाथों में झाल, करताल, ढोलक बजाकर भक्त पूरे ग्राम को राममय कर दिया. मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. मौके पर पुरोहित रविंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, आशुतोष गुप्ता, शिव जी महाराज, रूपांजल मिश्रा, छोटू मिश्रा, दीपक मिश्रा, विनय केसरी, सुनील केसरी, रोहित कमल कश्यप, राहुल कश्यप, अमित केसरी, आकाश केसरी, मिंटू गुप्ता मौजूद थे. मूली पड़हा का कार्यक्रम स्थगित गुमला. मूली पड़हा गुमला की विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त को उरांव क्लब दुंदुरिया में मनाने का निर्णय लिया गया था. परंतु झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से समाज मर्माहित है. इस निमित मूली पड़हा गुमला ने विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय को स्थगित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

