7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 24 घंटे में 36 मिमी झमाझम बारिश, जनजीवन हुआ प्रभावित

गुमला में शुक्रवार की रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. कृषि वैज्ञानिक के अनुसार गुमला में 24 घंटे में 36 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दर्जनों पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गई है और कई घर क्षतिग्रस्त हो गया है.

Gumla news: गुमला में शुक्रवार की रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. शनिवार को दिनभर बारिश हुई. कृषि वैज्ञानिक के अनुसार गुमला में 24 घंटे में 36 मिलीमीटर बारिश हुई है. अगर बारिश नहीं रूकी तो करीब 50 से 55 मिली तक बारिश हो सकती है. बारिश के कारण जिले के 12 प्रखंडों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. दर्जनों पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गई है. साथ ही पेड़ गिरने से कई घर ध्वस्त हो गया. गुमला के नदी, डैम, तालाब व कुआं का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. बारिश के साथ तेज हवा चलने से लोग डरे सहमे हुए हैं.

बिशुनपुर में दर्जनों पेड़ गिरा

बिशुनपुर प्रखंड में भी भारी बारिश हुई. जिससे लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं. दर्जनों पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गयी है. दरअसल, घाघरा व महुआडांड़ मुख्य पथ डेढ़ घंटा जाम रहा. पेड़ गिरने की सूचना पर थानेदार सदानंद सिंह के निर्देश पर एसआई विरेंद्र देव कुमार जाम स्थल पहुंचे और जेसीबी मशीन का व्यवस्था कर बड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया गया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ.

सिसई में पेड़ गिरने से कई लोग बचे

सिसई प्रखंड में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. नदी, नाला, कुंआ व तालाबों सहित खेतों में जल स्तर बढ़ गया है. कई पेड़ व कच्चे मकान गिरने की सूचना है. बीआरसी के समीप नेशनल हाइवे में एक विशाल यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से एक घंटा सड़क जाम रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ की चपेट में आने से एक मारुति ऑल्टो कार व स्कूटी सवार बाल-बाल बच गये. ग्यारह हजार व सप्लाई के एलटी बिजली तार व कई खंभे टूट गया है. जिससे सिसई में विद्युत बाधित रही. अस्पताल के समीप सहित नेशनल हाइवे में जल जमाव से सड़क में कई जगह बड़े बड़े गड्ढा हो गया है. पांच बड़े पेड़ झुककर मुख्यमंत्री दाल भात शेड व प्लास मार्ट भवन की दीवार के सहारे अटके हुए है, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.

चैनपुर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

चैनपुर प्रखंड में शुक्रवार की रात से बारिश हो रही है. रोज कमाने व खाने वाले मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट है क्योंकि धान की रोपनी चल रही है.

भरनो में बारिश की मार, कई घर क्षतिग्रस्त

भरनो प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें जलमग्न हो गयी है. आवागमन में राहगीरों को परेशानी हो रही है. लोग अपने-अपने घरों में दूबके हुए हैं. इधर लगातार बारिश से प्रखंड में कई घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर पर पेड़ भी गिर गया. रायकेरा गांव निवासी मंगरू उरांव के घर के ऊपर सुबह 8.00 बजे एक करंज का पेड़ टूटकर गिर गया. जिससे खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया. छप्पर टूटने से घर के अंदर पानी घुस रहा है. इधर मंगरु उरांव ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. वहीं इसी गांव में अशोक तिवारी के मिट्टी का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है.

डुमरी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

डुमरी प्रखंड में शुक्रवार की अर्द्ध रात्रि से लगातार हल्की बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश व ठंड हवा के कारण लोग अपने अपने घरों में दूबके रहे. सभी चौक चौराहों में सन्नाटा पसरा रहा. नुकसान होने की सूचना नहीं है.

कामडारा में बारिश के कारण बिजली गुल

कामडारा प्रखंड में भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित है. बारिश से रोड व चौक चौराहा सभी जगह विरानी छायी हुई है. किसान मुकेश नाग, दुलार साहू, पुरूषोत्तम ओहदार, घनश्याम सिंह समेत अन्य किसानों ने कहा कि यही बारिश समय रहते होता तो धान रोपनी लगभग सभी खेतों में हो जाता.

रिपोर्ट: जगरनाथ पासवान, गुमला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel