गुमला. समाहरणालय परिसर में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने पीपल, आम, नीम व मौलश्री (स्पेनिश चेरी) के पौधे लगा कर जिले वासियों को प्रकृति के साथ जुड़ने व हरित वातावरण के निर्माण के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने-अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगायें. उन्होंने कहा कि बेहतर पर्यावरण के निर्माण के लिए पौधरोपण जरूरी है तथा यह प्रत्येक नागरिक का सामूहिक दायित्व है कि वे इस दिशा में सक्रिय योगदान दें. अभियान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि गुमला का मुख्य सहयोग रहा. समाहरणालय परिसर में 108 पौधों के रोपण का कार्य पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है. इस पहल में उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत ब्रह्माकुमारीज के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए.
कैडर दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण
डुमरी. जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय कैडर दीदियों को निषेध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने व जागरूक करने को लेकर गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्लानिंग के आधार पर छह से 30 जून तक के बीच जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन व संध्या चौपाल किया जायेगा. यह जानकारी उत्तम बोदरा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

