सिसई. लकेया पंचायत की मुखिया सुगिया देवी का 25 दिन बाद निलंबन वापस हो गया. उनका निलंबन को अपर सचिव पंचायती राज विभाग द्वारा वापस लेने के आदेश पर उन्हें पुनः मुखिया का पदभार सौंपा गया. बीडीओ रमेश कुमार यादव ने शनिवार को मुखिया सुगिया देवी को रीजॉइनिंग पत्र देकर मुखिया की सारी शक्ति लौटाया है. मुखिया संघ ने इसे सत्य की जीत बताया है. ज्ञात हो कि लकेया मुखिया सुगिया देवी को सरकारी राशि गबन करने के आरोप में उपायुक्त ने 25 जनवरी को पद मुक्त करने व उप मुखिया को मुखिया का पदभार सौंपने का निर्देश के बाद पद मुक्त कर दिया था. निलंबन के बाद मुखिया सुगिया देवी ने झारखंड सरकार के अपर सचिव पंचायत राज विभाग के यहां साजिश के तहत उन्हें निलंबन करने का आरोप लगाते हुए अपने निलंबन वापसी की गुहार लगायी थी. जिस पर पुनः विचार करते हुए 15 फरवरी को सुगिया देवी का निलंबन वापस लेने व उन्हें सारी शक्तियों के साथ मुखिया का पदभार सौंपने का डीसी गुमला को आदेश दिया गया था. जिसके आलोक में शनिवार को प्रखंड कार्यालय ने सुगिया देवी को पत्र देकर मुखिया की सारी शक्ति लौटायी. मौके पर मुखिया प्रकाश उरांव, बंदी राम उरांव, रेखा देवी, सुनीता देवी, शोभा देवी, सुनी तिर्की, अलबीना देवी, पार्वती देवी सहित लकेया पंचायत के वार्ड सदस्य, पंसस, ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

