20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में नक्सली बुद्धेश्वर के मारे जाने के बाद बूढ़ा पहाड़ में फिर जुटने लगे भाकपा माओवादी

जो जान बचा कर बूढ़ा पहाड़ में जाकर छिप गये हैं. एसपी ने यह भी बताया कि बुद्धेश्वर उरांव का साला रंथु उरांव जो इस क्षेत्र में एरिया कमांडर है और पनसो गांव का लजीम अंसारी को सरेंडर करने के लिए एक मौका दिया गया है. इनके परिवार से भी बात की गयी है.

गुमला : इधर, पुलिस ने दबिश भी बढ़ा दी है. इसलिए बुद्धेश्वर के दस्ते के हार्डकोर नक्सली रंथु उरांव, लजीम अंसारी, खुदी मुंडा व अन्य नक्सली गुमला से पलायन कर बूढ़ा पहाड़ में पहुंच कर शरण लिये हुए हैं. इसकी पुष्टि खुद गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने की है. एसपी के अनुसार फिलहाल में भाकपा माओवादी के दस्ते में 10 से 11 सदस्य ही बचे हैं.

जो जान बचा कर बूढ़ा पहाड़ में जाकर छिप गये हैं. एसपी ने यह भी बताया कि बुद्धेश्वर उरांव का साला रंथु उरांव जो इस क्षेत्र में एरिया कमांडर है और पनसो गांव का लजीम अंसारी को सरेंडर करने के लिए एक मौका दिया गया है. इनके परिवार से भी बात की गयी है. ताकि ये दोनों नक्सली मुख्यधारा से जुड़ कर बेहतर जिंदगी जी सके. एसपी ने कहा कि अगर सरेंडर नहीं करते हैं और ये लोग बूढ़ा पहाड़ से वापस लौट कर गुमला में घुसते हैं. तो इस बार इन दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया जायेगा. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द ऑपरेशन चक्रव्यूह की तरह भाकपा माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जायेगा. इसके लिए रणनीति तैयार हो रही है.

कई इलाका नक्सलमुक्त हो गया है : एसपी

गुमला के एसपी ने दावा किया है कि जिले के कई इलाके नक्सलमुक्त हो गया है. धीरे-धीरे नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या खुद सरेंडर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक समय था जब कामडारा, बसिया व पालकोट इलाके में पीएलएफआई के उग्रवादी सक्रिय थे. परंतु पुलिस की लगातार कार्रवाई से कई बड़े नक्सली मारे गये हैं. कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभी हाल में ही चाईबासा में शनिचर सुरीन भी मारा गया जो कि कामडारा का रहने वाला था. एसपी ने कहा कि अगर कुछ गिने-चुने पीएलएफआई के उग्रवादी बचे हैं तो वे सरेंडर करे. नहीं तो मुठभेड़ में जान जा सकती है. एसपी ने कहा कि सरेंडर करने से सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel