बसिया. अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने शनिवार को कोनबीर का भ्रमण कर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जल्द हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने चौक-चौराहों पर खड़ी बसों को वहां से हटाते हुए उन्हें दोबारा रोड के किनारे बस खड़ी नहीं करने की हिदायत दी. कई लोगों द्वारा रोड के किनारे बने फुटपाथ में ठेले व दुकान लगायी गयी थी. उन्हें भी रोड से पीछे अपनी ठेला व दुकान लगाने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया. सीओ नरेश कुमार मुंडा ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. जितने भी लोग रोड के किनारे 40 फीट के अंदर किसी प्रकार का अतिक्रमण अगर कोई किया हैं, तो उसे हटा लें, वरना ऐसे लोगों पर कानून संगत कार्रवाई की जायेगी.
जांच में बंद मिले कई उप स्वास्थ्य केंद्र
रायडीह. रायडीह प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के सभापति सह पंसस हिमांशु कुमार गुप्ता की जांच में कई उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले. श्री गुप्ता द्वारा मांझाटोली, कटकाया, टुडुरुमा, कांसीर, बिरकेरा, सुरसांग व सलकाया उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मांझाटोली, कांसीर, सुरसांग व सलकाया का स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया. दूरभाष से चिकित्सा प्रभारी रायडीह को इसकी सूचना दी गयी और उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया. श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. घूमने के क्रम में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे उप स्वास्थ्य केंद्र का हाल जाना. जानकारी में पता चला बहुत से उप स्वास्थ्य केंद्र में समय से कर्मचारी नहीं आते हैं, जिससे आये दिन ग्रामीणों को परेशानी होती है. श्री गुप्ता ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि जल्द इन सभी विषयों पर जांच कर उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

