चैनपुर(गुमला). चैनपुर प्रखंड के संत अन्ना उवि की छात्रा लक्ष्मनिया केरकेट्टा (12) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मनिया सुबह संत अन्ना स्कूल गयी थी. स्कूल छुट्टी होने के बाद घर जाते समय जयपुर ढोंढा के पास हुए वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटना में उसके सिर के बाल व कपड़े जल गये. राहगीरों व मवेशी चरा रही महिलाओं ने घटना को देख इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉ डीएन ठाकुर ने बच्ची को प्राथमिकी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चैनपुर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंच चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने घटना की जानकारी ली. चैनपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
कुआं में गिर कर डूबने से वृद्ध महिला की मौत
डुमरी. थाना क्षेत्र के डानटोली गांव निवासी मुनी देवी (60) की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. एसआइ संजय कुमार चौबे ने बताया कि महिला बुधवार के दिन मवेशी चराने के लिए गयी हुई थी. शाम को घर लौटने के क्रम में एक बाड़ी में कुआं था, जिसे झाड़ी के बीच व अंधेरे के कारण नहीं दिखा होगा और उस कुआं में गिर गयी होगी. जब शाम को घर नहीं पहुंची, तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी, पर पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह और खोजबीन की गयी, तो देखा गया कि गांव के बगल के कुआं में शव है. उसके बाद डुमरी पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी, तो तत्काल एसआइ संजय कुमार चौबे की अगुवाई में पुलिस घटनास्थल पहुंच ग्रामीणों की सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकाला गया. इसके बाद यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है