गुमला. पालकोट स्थित बिलिंगबिरा पंचायत के सनइडीह गांव निवासी रंगपाल सिंह (45) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्माहत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार रंगपाल सिंह का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रंगपाल सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद वह घर के अंदर चला गया और अपने मकान के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे की है. इधर, गांव वालों ने घटना की सूचना बिलिंगबिरा पंचायत की मुखिया षष्टी देवी को दी. मुखिया पालकोट थाना प्रभारी राहुल दसौंधी को दी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव पहुंच कर मामले से अवगत हो रही है.
कुआं में डूबने से अधेड़ की मौत
गुमला. सदर थाना के बड़ा पसंगा गांव निवासी लाखो उरांव (51) का शव पुलिस ने गुरुवार को गांव के कुआं से बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की रात से घर से निकला था और रात भर नहीं लौटा था. जब ग्रामीण सुबह कुआं से पानी भरने गये, तब उसके शव को उपला हुआ पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने आशंका प्रकट की कि शराब के नशे में वह रात के अंधेरे में कुआं की ओर गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है