गुमला. ग्रामीण स्टार स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) की पहल से गुमला के बेरोजगार युवक हुनरमंद बन रहे हैं, ताकि वे खुद का रोजगार कर सके. युवाओं को एसी व फ्रीज बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा अपने गांव घर में खुद की दुकान चला कर खराब एसी व फ्रीज की मरम्मत कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे. आरसेटी के सिलम गुमला में एसी व फ्रीज मरम्मत का 30 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को हुआ. एलडीएम गुमला पवन कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेंद्र जारिका, आरसेटी निदेशक निपुण गुप्ता व जिला नियोजन कार्यालय के रवि गहलोत ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का उदघाटन किया. एलडीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की. कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यदि आपको खुद का रोजगार शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी, तो बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जायेगा. आरसेटी निदेशक निपुण गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में सभी प्रशिक्षणार्थियों को घरेलू एसी, कॉमर्शियल एसी, सेंट्रलाइज्ड एसी, पीसीबी युक्त इनवर्टर एसी समेत सभी प्रकार के फ्रीज मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बेरोजगार युवक अगर हुनरमंद बनेंगे, तो खुद का व्यवसाय कर सकेंगे. निदेशक ने बताया कि तीन अप्रैल से भी अन्य सामग्रियों को बनाने के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत की जायेगी. इसमें घरेलू विद्युत उपकरण, घरेलू वायरिंग, सीलिंग फैन, टेबल फैन, हीटर, इंडक्शन, गीजर, स्टेपलाइजर, टाइल्स कटिंग, ड्रिल मशीन, मिक्सी, एयर कूलर, वाशिंग मशीन, साउंड सिस्टम मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

