गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल गुमला ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर गुमला कचहरी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की तस्वीर पर दल के संयोजक विजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. विजय सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह के सपनों का शोषण विहीन भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत है, तभी भ्रष्टाचार व शोषण मुक्त देश बनेगा. देश में तोड़ने नहीं, जोड़ने की नीति पर कार्य होना चाहिए. वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को रांची में आयोजित राज्यव्यापी राजभवन मार्च की तैयारी अभी से करने की अपील दल के नेताओं से की है. प्रकाश उरांव ने कहा कि गुमला जिले में भ्रष्टाचार, पलायन, मानव तस्करी जैसी समस्या आम हो गयी है. प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा देने के नाम पर मनमानी की जा रही है. वहीं बेरोजगार दरबदर का ठोकर खाने को मजबूर हैं. इसके खिलाफ 21 अप्रैल को पांच सूत्रीय मांग को लेकर विशाल धरना कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा. मौके पर शिवप्रसाद साहू, शंकर उरांव, लेवनार्ड खलखो, सुरेंद्र उरांव, गोपेश्वर गोप, राजू मुंडा, संजय उरांव, पुष्पा उरांव, कमला देवी, सुषमा किंडो, अमृता टोप्पो, संध्या तिर्की, अनीता तिर्की समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

