बिशुनपुर. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते हुए विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम हो रहा है. जिले में अनुसूचित जाति के 32,500 किसान हैं, जो कुल आबादी का 3.17 प्रतिशत है. कार्यशाला का उद्देश्य अनुसूचित जाति के किसानों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठा कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. उन्होंने किसानों को जैविक खेती, नवीनतम कृषि तकनीकों और सरकारी अनुदानों के बारे में जानकारी दी. डॉ संजय कुमार ने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए चलायी जा रही है. योजना के तहत किसानों को उन्नत बीज, कृषि यंत्र व तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. मौके पर डॉ संजय कुमार, पंकज कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ निशा तिवारी, डॉ विनोद कुमार, योगेश कुमार, कौशल कुमार समेत 109 किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है