बिशुनपुर. शिव नगर स्थित नेतरहाट-घाघरा मुख्य पथ पर टेंपो पलटने से नूरगन नाग (42) का बायां हाथ टूट गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पालकोट थाना के बाघिमा निवासी नूरगन नाग अपनी बेटी के घर सेरका सियारटोली आया हुआ था, जहां से वह एक टेंपो में सवार होकर रेहेटोली गांव जा रहा था. इस दौरान सड़क में चलते अचानक टेंपो पलट गया, जिससे नूरगन नाग का हाथ टूट गया.
पर्स छीन कर भाग रहे युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा
गुमला. गुमला थाना के तेलगांव में शनिवार की रात आठ बजे सतपारा घट्टा निवासी भूपेंद्र (19 वर्ष) तेलगांव निवासी सुरेश प्रधान का पर्स छीन कर भागने का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीण उसे गांव में पकड़ कर पिटाई की. इसके बाद गुमला पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार तेलगांव निवासी सुरेश प्रधान गुमला शहर के जीतवाहन चौक के पास ठेला लगा कर चना बेचता है. कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहा था, तभी बाघमारा मोड़ के पास भूपेंद्र उसे मिला और दोनों बातचीत करते हुए गांव की ओर आने लगे. जैसे सुरेश अपने घर के पास पहुंचा और अपनी बेटी को सामान अंदर करने के लिए बोला. इसके बाद अपने गले से पर्स निकाल कर अपनी बेटी को देने लगा, तभी मौका पाकर भूपेंद्र पर्स छीन कर भागने लगा. इसके बाद सुरेश चोर-चोर चिल्लाने लगा. आसपास मौजूद युवकों ने खदेड़ कर कर आरोपी को पकड़ा. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी ने बताया वह अपने पिता का बाइक लेकर घर से निकला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है