25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उग्रवाद से मुक्त होगा गुमला, नागफेनी अंबाघाघ बनेगा पर्यटन स्थल

Gumla News: गुमला जिला जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त हो जायेगा. साथ ही यहां के सैलानियों के प्रिय नागफेनी पंचघाघ को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. और क्या-क्या होगा गुमला में, यहां पढ़ें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gumla News| गुमला, दुर्जय पासवान : लंबे समय तक झारखंड के घोर उग्रवाद प्रभावित जिलों में शुमार रहे गुमला जिले को उग्रवाद से मुक्त किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने कई पहल की है. नागफेनी अंबाघाघ को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा सरकार की ओर से की गयी है. सरकार ने कहा है कि सिसई प्रखंड के बेहद खूबसूरत नागफेनी अंबाघाघ में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जायेंगी. इसके बाद पिकनिक के सीजन में यह क्षेत्र भी खूंटी के दशम फॉल, रीमिक्स फॉल, रांची के जोन्हा और हुंडरू फॉल की तरह कम से कम 2 महीने गुलजार रहेगा.

गुमला से 15 किलोमीटर दूर है नागफेनी अंबाघाघ

मूलभूत सुविधाओं के विकास के बाद नववर्ष या अन्य अवसरों पर नागफेनी अंबाघाघ घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि गुमला शहर से 15 किलोमीटर दूर नागफेनी अंबाघाघ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.

Gumla News
उग्रवाद से मुक्त होगा गुमला, नागफेनी अंबाघाघ बनेगा पर्यटन स्थल 2

सरकार ने की अंबाघाघ को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा

प्रभात खबर ने नागफेनी अंबाघाघ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग से संबंधित कई खबरें प्रकाशित की थी. झारखंड बजट परिचर्चा में गुमला के लोगों ने नागफेनी अंबाघाघ को विकसित करने की पुरजोर मांग की थी. आखिरकार सरकार ने नागफेनी अंबाघाघ को विकसित करने की घोषणा कर दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नवंबर से जनवरी तक आती है सैलानियों की भीड़

सरकार की इस घोषणा के बाद सिसई के लोगों में खुशी की लहर है. उन्हें उम्मीद है कि अब नागफेनी अंबाघाघ की तस्वीर बदल जायेगी. यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं बहाल की जायेंगी. अभी भी हर साल नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां सैलानियों की भीड़ हर दिन आती है. अन्य कई अवसरों पर भी लोग यहां घूमने-फिरने आते हैं.

नागफेनी अंबाघाघ और मंदिर को जानें

नागफेनी अंबाघाघ दक्षिणी कोयल नदी के किनारे है. यह पर्यटकों का एक पसंदीदा जगह है, जहां हर साल न्यू ईयर में लोग यहां घूमने आते हैं. गुमला जिले के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है. सिसई प्रखंड का यह बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल राजधानी रांची से 80 किलोमीटर, सिसई से 10 किलोमीटर और गुमला से 16 किलोमीटर की दूरी पर है. प्राचीन काल में यह स्थल नागवंशी राजाओं का गढ़ हुआ करता था. आज जहां अंबाघाघ है, उसके आसपास कई प्राचीन धरोहर हैं. नदी किनारे प्राचीन मंदिर है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान हैं. यहां साल में कई बार मेला लगता है. इसमें हजारों लोग पहुंचते हैं.

गुमला को मिलेंगी ये सौगातें

  • गुमला जिले में राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.
  • गुमला जिले में अभियंत्रण कॉलेज खुलेगा.
  • अमृत 2.0 मिशन योजना के तहत वर्ष 2025-26 में जलापूर्ति योजना का निर्माण गुमला शहर में होगा. हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा.
  • गुमला शहर से 15 किमी दूर नागफेनी अंबाघाघ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
  • गुमला जिले को उग्रवाद से मुक्त करने के लिए विशेष पैकेज मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

14 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देख लें रेट

झारखंड को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक नियुक्त

भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ही निकले लूट के मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी

Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel