28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिशुनपुर में जलापूर्ति ठप 900 कनेक्शनधारियों को नहीं मिल रहा पानी

जिसके बाद से मुख्यालय सहित विभिन्न गांव के 900 परिवारों को शुद्ध पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नहीं की जा रही है. किनवा उरांव ने कहा कि 10 दिन पूर्व ही मेरे द्वारा विभागीय अधिकारी एवं प्रखंड प्रशासन को ट्रांसफार्मर जलने से संबंधित सूचना दी गयी है. परंतु अब तक ट्रांसफार्मर मरम्मत करने का काम नहीं शुरू किया गया है. जिस कारण पानी आपूर्ति बाधित है.

बिशुनपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बनाये गये तीन लाख लीटर क्षमता वाली जलमीनार से 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. जिससे 900 कनेक्शनधारी परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिससे लोगों के समक्ष शुद्ध पेयजल की समस्या खड़ी हो गयी है. वहीं बताया जा रहा है कि मोटर चलाने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है. परंतु बिजली आपूर्ति के लिए लगाये गये ट्रांसफार्मर 10 दिन पूर्व जल चुका है.

जिसके बाद से मुख्यालय सहित विभिन्न गांव के 900 परिवारों को शुद्ध पेयजल ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नहीं की जा रही है. किनवा उरांव ने कहा कि 10 दिन पूर्व ही मेरे द्वारा विभागीय अधिकारी एवं प्रखंड प्रशासन को ट्रांसफार्मर जलने से संबंधित सूचना दी गयी है. परंतु अब तक ट्रांसफार्मर मरम्मत करने का काम नहीं शुरू किया गया है. जिस कारण पानी आपूर्ति बाधित है.

बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि मामले की सूचना पत्राचार के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. कुछ प्रक्रिया पूरी की जानी है. जिसके बाद पुन: जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू हो जायेगी. पीएचइडी के जेइ रजनीश कुमार ने कहा कि सेक्रेटरी साहब का लेटर प्राप्त हुआ है. पत्र के आलोक में पीएचइडी एसडीओ के द्वारा इलेक्ट्रिक कनेक्शन लिया जाना है. जिसके लिए प्रोसेस चल रहा है. जैसे ही कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण होगी. पानी आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें