रायडीह. रायडीह पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सिसई रहमत नगर निवासी मंसूर अंसारी व तसौव्वर आलम शामिल हैं. साथ ही तस्करी के लिए ले जा रहे एक बोलेरो वाहन में लदे चार गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक बोलेरो (जेएच-01टी-4777) में दो मवेशी तस्कर चार गोवंशीय पशुओं को लाद कर गुमला की ओर पशुओं की तस्करी के लिए जा रहे हैं. सूचना मिलते रायडीह थाना के सामने बैरिकेडिंग लगा जांच अभियान चलाया जाने लगा, तभी कुछ देर में उक्त बोलेरो चेकपोस्ट के पास पहुंची, जो पुलिस को देख कर बैरिकेडिंग तोड़ कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए भलमंडा के समीप बोलेरो को रोक जांच की, तो बोलेरो में चार गोवंशीय पशु लदे थे. पुलिस ने वाहन समेत गोवंशीय पशुओं को जब्त किया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्करों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
कामडारा. सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को कामडारा ब्लॉक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 10 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया. मौके पर बीडीओ जोसेफ कंडुलना, सीओ सुप्रिया एक्का, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील खलखो, एलटी राकेश कुमार सिंह, सपना कुमारी, मुकेश कुमार, तरुण पासवान समेत सीएचसी कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

