स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रतिनिधि, गुमला आगामी 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई. अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने की. राजनील तिग्गा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है. बल्कि पार्टी की विचारधारा, संघर्ष और बलिदान की विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई से लेकर संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय तक हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है. आज जरूरत है कि हम उस विरासत को गांव, पंचायत और हर घर तक ले जाएं. 28 दिसंबर को जिले के हर प्रखंड, पंचायत और नगर क्षेत्र में पार्टी का झंडोत्तोलन किया जायेगा. स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. आम जनता को कांग्रेस की नीतियों, संविधानिक मूल्यों और जनहितकारी कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की सफलता संगठन की एकजुटता और अनुशासन पर निर्भर करती है. श्री तिग्गा ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों को आज मनोनयन पत्र सौंपा गया है और उनसे अपेक्षा है कि वे पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष को हर महीने अनिवार्य रूप से मासिक बैठक आयोजित करने और प्रखंड स्तर पर संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संवाद ही संगठन की ताकत है. जब तक हम जनता की बात नहीं सुनेंगे. तब तक जनता की आवाज़ नहीं बन पायेंगे. मौके पर आशिक अंसारी, इकरामुल हक, बसंत गुप्ता, अफजल खान, रोहित विक्की, प्रीति कुमारी, सीता देवी, भुनेश्वर राम, सन्नी कुमार, अजित केरकेट्टा, राजू भगत, इस्माइल कुजूर, आदित्य भगत, विकास साहू, विकास गुप्ता, प्रदीप मिंज, मोख्तार आलम, साहेब वसीम, नीलेश उरांव, जोय कुजूर, साबिर खान, कृष्णा लोहरा, प्रमोद खलखो, प्रदीप मिंज, रफी अली, राजू साहू, प्रेम कुमार, अबु तल्हा, शाहजहां अंसारी, दिलबहार अंसारी समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

