18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंटी लकड़ी टिंबर में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान

बंटी लकड़ी टिंबर में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान

भरनो. भरनो प्रखंड के मलगो रोड स्थित बंटी लकड़ी टिंबर में बुधवार की दोपहर दो बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से टिंबर में रखे सैकड़ों लकड़ी का बोटा जलने लगा और आग की लपटे दूर-दूर तक फैलने लगी. मजदूरों ने इसकी सूचना टिंबर मालिक बंटी को दी. इसके बाद टिंबर मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद थानेदार कंचन प्रजापति दल-बल के साथ टिंबर पहुंचे और आरकेडी कंपनी से चार पानी का टैंकर मंगवाया गया. थानेदार ने बताया कि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी है. परंतु उनके आने तक काफी नुकसान हो जाता. इसलिए आरकेडी की मदद ली गयी. टिंबर के मालिक बंटी ने बताया कि आगजनी में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उक्त स्थान पर मिश्रित लकड़ी का बोटा रखा हुआ था.

मलगो जंगल में दो किमी तक लगी आग, पाया गया काबू

घाघरा. घाघरा प्रखंड के मलगो जंगल में बुधवार की सुबह दो किमी दूरी तक आग लग जाने की सूचना पर वन सुरक्षा समिति मलगो आदर के सदस्यों व पदाधिकारियों ने जंगल में लगी आग बुझायी. जानकारी के अनुसार जंगल से महुआ चुनने के लिए किसी के द्वारा जंगल में आग लगा दी गयी थी. वहीं आग धीरे-धीरे दो किमी दूरी तक फैल गया गया था. सूचना मिलने पर समिति के सभी सदस्य एकजुट होकर जंगल में लगे आग को बुझाया. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि जंगल में महुआ चुनने के लिए लोग आग लगा देते है, जहां तक हमें जानकारी मिलती है समिति के हम सभी लोग मिल कर आग को बुझाने का काम करते हैं, पर कई ऐसे जगह पर जहां हमें जानकारी नहीं मिलती है आग नहीं बुझ पाती है और छोटे-छोटे पौधे जल कर खत्म हो जाते हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें. जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक जंगल में लोग आग लगाना नहीं छोड़ेंगे. मौके पर राजीव उरांव, बिनोद राम, सुमंत कुमार, दीपक प्रजापति, सोमनाथ उरांव, केशव प्रजापति, प्रेम उरांव, रोहित गोप, पिंटू गोप, सोनू कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel