डुमरी. प्रखंड अंतर्गत खेतली पंचायत के पेरवाटोली गांव निवासी किसान राजेश कुजूर के धान गंज में आग लगने से लगभग 70 मन धान जल गया. पीड़ित राजेश कुजूर ने बताया कि उनका धान घर से कुछ दूरी पर खलिहान में रखा हुआ था. अचानक से खलिहान से धुआं उठता दिखा. जब वे और परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि धान में आग लग चुकी है. आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन आग बुझने से पहले धान जल चुका था. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप मुखिया जवाहर कवर ने पीड़ित किसान को हरसंभव सहायता व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

