गुमला. कचहरी परिसर में रविवार को भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन की बैठक कैप्टन लोहरा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 26 जून को सोल्जर बोर्ड में स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. जिलाध्यक्ष सूबेदार लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मौके पर इजिलिना टोप्पो, यशोदा कुमारी, मिला उरांव, सुशीला देवी, बेलासिया खेस, अपोलिना कुजूर, अमित कुमार साहू, रंथू उरांव, विनोद कुमार तिर्की, मधुवाणी लकड़ा, सहदेव महतो, इमिलियानी लकड़ा आदि मौजूद थे.
भारत विकास परिषद की बैठक
गुमला. भारत विकास परिषद गुमला शाखा की बैठक रविवार को लोहरदगा रोड स्थित बिंदेश होटल में संरक्षक विनय कुमार लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त से मिलने व पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करने तथा वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने पर चर्चा की गयी. मौके पर संरक्षक निर्मल कुमार गोयल, विभाग अध्यक्ष हरि किशोरशाही, सचिव राकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष शशि रंजन अखौरी, संगठन मंत्री, अमित कुमार, हरिमोहन सिंह, अजीत कुमार सिंह, विनय अखौरी आदि मौजूद थे.आइटीआइ में नामांकन जारी
गुमला. डुमरडीह स्थित आइटीआइ संस्थान में नये सत्र के लिए इलेक्ट्रीशियन, फीटर व मैकेनिकल डीजल में नामांकन जारी है. यह जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक राहुल प्रसाद ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी नामांकन के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है