गुमला. गेट टू गेदर क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में महराजास टीम व एलिट-11 के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराजास की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाये. टीम की ओर से आलोक ने शानदार 44 रन व आनंद ने 32 रन बनाये. एलिट-11 की ओर से आयुष ने तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी एलिट-11 की टीम दो विकेट खोकर 7.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 142 रन बना दिये. एलिट11 की ओर से आयुष ने धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार 57 रन व सुनील ने 44 रन बनाये. बेहतर प्रदर्शन के लिए एलिट 11 के आयुष मैन ऑफ द मैच चुने गये. इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता मंगल सिंह भोक्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. श्री भोक्ता ने कहा है कि गुमला के युवाओं में क्रिकेट का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है. उनके जुनून को सही प्लेटफार्म गेट टू गेदर जैसी प्रतियोगिता दे रही है, जो खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभा रही है. मौके पर आयोजन समिति के ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, मनोज गुप्ता, सौरभ विश्वकर्मा, ज्ञान कुमार, कुंदन राय आदि उपस्थित थे. इधर मंगलावर की सुबह सात बजे से टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मार्निंग क्रिकेट क्लब व फ्लाइंग फालकॉन्स के बीच खेला जायेगा. सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम का मुकाबला एलिट-11 की टीम से फाइनल में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है