रायडीह. सुरसांग थाना के सलकाया भेलवाडीह गांव निवासी गणेश सिंह (55) की नहाने के क्रम में डोभा में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते सुरसांग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुलोचना देवी ने बताया कि उनके पति गणेश सिंह सुबह लकड़ी लाने जंगल गये थे और वापस नहीं लौटे. जब शाम तक नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चला. जंगल से लौटने के क्रम में जंगल किनारे एक डोभा के किनारे गणेश सिंह का कपड़ा दिखायी दिया, तब डोभा में देखा गया, तो गणेश का शव दिखायी दिया. परिजनों व पुलिस ने शव की वास्तविक स्थिति को देखते हुए यह अंदेशा लगाया है कि गणेश सिंह जंगल से लकड़ी लेकर लौटने के क्रम में नहाने के लिए डोभा में गया होगा, जहां नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी.
सात लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
बसिया. विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के डोलंगसेरा, ससिया, दलमादी, किंदिरकेला, तुरबुंगा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें बिजली चोरी करने के आरोप में डोलंगसेरा निवासी संतोष साहू, महेंद्र कुमार सिंह, ससिया निवासी गिरधारी गोप, दिलीप गोप, टकरमा निवासी इमानुएल मिंज, किंदिरकेला निवासी शेख रफीक, शेख अफरोज पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत बसिया थाना में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. छापेमारी टीम में तकनीकी सहायक लक्ष्मण साहू, मुसेबियुस कुल्लू, रविशंकर राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

