गुमला. शहर के दुंदुरिया के समीप एक गाड़ी ने दो वृद्धों को टक्कर मार दी. इसमें गुमला थाना के बंधा चमराटोली निवासी बिरसी उरांव (50 वर्ष) व उसका पति ननकू उरांव (60 वर्ष) घायल हो गये. घटना रविवार की रात 8.30 बजे की है. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. गाड़ी चालक को पकड़ लिया व उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल गुमला भेजा गया. जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी टेंपो में सवार होकर अपने गांव जाने के लिए निकले थे. इस क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट वहां से टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पति लापता, थाना में की शिकायत
बसिया. थाना क्षेत्र के लोटवा गांव निवासी सुशीला कुमारी (22) ने बसिया थाना में आवेदन सौंप कर अपने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. सुशीला कुमारी ने आवेदन में कहा है कि मेरा पति बुधराम मिंज 21 मार्च 2025 को गोवा जाने की बात कह कर निकला था. गांव से निकलने के तीसरे दिन 23 मार्च को किसी दूसरे के नंबर से मेरे पति ने मुझे फोन किया और बताया कि मेरा मोबाइल, पैसा चोरी हो गया है. इसके बाद से अभी तक मेरे पति का कोई पता नहीं चल रहा है. सुशीला ने पुलिस प्रशासन से पति को सकुशल बरामद करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है