13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, फिर भी बिना मास्क के दिखे रहे अधिकतर लोग

कैरो प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाट बाजार में लोग बिना मास्क की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सरकार के गाइडलाइन की लगातार धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं

कैरो : सरकार के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में जागरूकता समेत वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है. कैरो प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाट बाजार में लोग बिना मास्क की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार चौक-चौराहों समेत गली मुहल्ला, दुकान व विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करने का अपील की जा रही है, परंतु लोग प्रशासन की बातों को दरकिनार करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रविवार को कैरो बाजार में अधिकतर लोग बिना मास्क के दिखे.

बीडीओ मनोरंजन कुमार व सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रखंड में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लेते हुए वैक्सीनेशन में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश कर्मियों को दिया. बताया जाता है कि रविवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र लावागांई मीना बाजार, आंगनबाड़ी केंद्र कालीपुर हेंजला, आंगनबाड़ी केंद्र जिंगी चौक, जिंगी, अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र सलगी, आंगनबाड़ी केंद्र चंड़ू आंगनबाड़ी केंद्र सुंदरू, आंगनबाड़ी केंद्र सिंजो व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा था.

बीडीओ व सीओ ने केंद्रों का जायजा लेकर कर्मियों को कई दिशा-निर्देश जारी किये. शहरी क्षेत्र के तीन स्थान ब्लाॅक मोड़, थाना चौक व कुड़ू रविवार बाजार में मास्क जांच व कोरोना जांच अभियान चलाया गया. सभी स्थानों पर बगैर मास्क पहने दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन व मालवाहक वाहन चालकों तथा यात्री वाहन में सवार यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही सभी को हिदायत दी गयी कि बगैर मास्क अगली बार पकड़े गये, तो जुर्माना दोगुना वसूला जायेगा. मौके पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, जवान व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें