सिसई. बिजली विभाग ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापामारी कर 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. पकड़े गये सभी लोगों के विरुद्ध सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव ने सिसई थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि लाल पंडरिया गांव निवासी विजय उरांव (7768), पंकज गोप (7768), विनोद उरांव (7768), लकेया निवासी जगना उरांव (7768), कॉलेज रोड निवासी रमेशचंद्र प्रसाद (38836), कार्तिक नगर निवासी बसंती देवी (7768) व (17759), गंगोत्री कुजूर (15534) व खेदुवाटोली निवासी अमलेश भगत (19428) रुपये जुर्माना लगाते हुए नामजद केस दर्ज किया है. बिजली चोरी को लेकर प्रखंड बिजली तकनीकी सहायक दिवाकर कुमार ने कहा कि बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलाता रहेगा.
दुष्कर्म का अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
बसिया. गुमला जिले के बसिया प्रखंड की 60 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त कोनबीर नवाटोली निवासी 45 वर्षीय सखी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार महिला ने सखी सिंह ने दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. दर्ज केस के होली के दिन सखी सिंह महिला को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और जबरन शराब पिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला ने कहा कि मैं शारीरिक रूप से दिव्यांग हूं. घटना के बाद मुझे आंतरिक चोट लगी है, जिससे मुझे चलने-फिरने में भी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

