32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैडेट ताशा झा ने जागरूकता अभियान चलाया

कैडेट ताशा झा ने जागरूकता अभियान चलाया

गुमला. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी गुमला की सीनियर विंग (ओपन) कैडेट ताशा झा ने पोस्टर एवं स्वरचित कविता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने कहा कि विविध जागरूकता अभियानों में एनसीसी कैडेट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. एनसीसी का उद्देश्य राष्ट्र व समाज के प्रति जागरूक नागरिक तैयार करना है. डीएवी के एचएम डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से हमें सबसे अधिक युवा पीढ़ी को बचाना है. क्योंकि वे इसके भ्रामक विज्ञापनों से उसकी तरफ जल्द आकर्षित हो जाते हैं. सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से व्यक्ति न सिर्फ धीरे-धीरे अपने शरीर को नष्ट करता है. बल्कि यह पूरे परिवार को तबाह करता है. इसलिए हमारे कैडेट न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि अपने आसपास के कम से कम पांच परिवारों को इस संदर्भ में जागरूक कर रहे हैं.

सिखों को पांचवें गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस मनाया गया

गुमला. सिखों के पांचवें गुरु व श्री गुरु ग्रंथ साहिब के संकलनकर्ता गुरु अर्जन देव जी की शहीदी पर गुमला सिख संगत ने उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम किये. हरजीत सिंह ने कहा है कि गुरु अर्जन देव जी की शहीदी 419 साल पहले 30 मई 1606 ईस्वी में हुई थी. शहादत की याद में पिछले 40 दिनों से गुमला स्थित पालकोट रोड व जशपुर रोड स्थित दोनों गुरुद्वारों में सुखमणि साहिब का पाठ किया जा रहा था. गुरु जी की याद में विशेष पाठ के बाद जशपुर रोड गुरुद्वारा में भाई जरनैल सिंह द्वारा कीर्तन व अरदास संपन्न हुआ. साथ ही लंगर का आयोजन किया गया. इसके बाद जशपुर रोड गुरुद्वारा के बाहर व पटेल चौक में स्टॉल लगाते हुए चना, शरबत, व मीठे जल का वितरण किया गया. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन गुमला के नेतृत्व में पटेल चौक में आयोजित स्टॉल पर सड़क पर आने-जाने वाले सभी लोगों समेत बस, टेंपो आदि में आने-जाने वाले लोगों व राहगीरों को भीषण गर्मी की तपती दुपहरी में ठंडा मीठा शरबत बांटा गया. मौके पर सरदार महेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, जसबीर सिंह, गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह, दिलदार सिंह, सिमरनजीत सिंह, अनमोल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel